मुख्यपृष्ठनए समाचारबाप की डांट ने बेटे को कातिल बनाया! ...एक ही झटके में...

बाप की डांट ने बेटे को कातिल बनाया! …एक ही झटके में मां-बाप, बहन का गला रेता

२४ घंटे में सुलझी
ट्रिपल मर्डर की गुत्थी

दिल्ली के नेब सराय इलाके में बेटे ने ही अपने माता-पिता और बहन की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पहले तो उसने कहानी सुनाई कि वो मॉर्निंग वॉक पर गया था, उसी दौरान किसी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया, लेकिन पुलिस ने जब आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले तो सामने आया कि कोई घर में घुसा ही नहीं था। इसके अलावा न तो किसी ने घर के मेन गेट पर लगा ताला तोड़ा और न ही ताले से किसी तरह की छेड़छाड़ हुई। बस ताले की बात को लेकर पुलिस को बेटे (अर्जुन) पर शक हुआ और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी बेटे अर्जुन ने पूछताछ में खुलासा किया कि पिता उसे पढ़ाई के लिए डांटते रहते थे, लेकिन उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने घर के बाहर कई लोगों के सामने उसे डांटा और पीटा था। इस वजह से वो बहुत अपमानित महसूस कर रहा था। इतना ही नहीं वो घर में भी अलग-थलग महसूस करता था। उसने ये भी कहा कि घर में मम्मी और बहन भी उसे सपोर्ट नहीं करती थीं। इसी दौरान उसे पता चला कि पिता पूरी प्रॉपर्टी उसकी बहन के नाम कर रहे हैं तो वो नाराज हो गया और उसने उन्हें मारने का पैâसला कर लिया। बुधवार तड़के उसने घर में रखा चाकू उठाया और ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद तीनों लोगों का गला रेतकर मार डाला।

अन्य समाचार

मांगो माफी

अदा की अदा