मुख्यपृष्ठनए समाचारअतीक और मुख्तार के समर्थकों में खौफ! ...मुंबई में रहने वाले समर्थकों...

अतीक और मुख्तार के समर्थकों में खौफ! …मुंबई में रहने वाले समर्थकों की तैयार हो रही लिस्ट

• यूपी पुलिस कर सकती है पूछताछ

सामना संवाददाता / मुंबई
यूपी में माफिया नेताओं और गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार एनकाउंटर या बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। इसमें अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है। अतीक अहमद और उनके भाई की गोली मारकर हत्या के बाद अब उनके समर्थकों की लिस्ट पुलिस बना रही है, इसमें मुंबई में रहकर उनका समर्थन करनेवालों की संख्या अधिक है, इससे उनमें खौफ बना हुआ है।
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से हमदर्दी रखनेवाले जेल अधिकारियों पर गाज गिराई है। पुलिस की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि जो भी लोग इस तरह के माफियाओं को जेल में मदद करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी सिर्फ अपराधी है, उसे किसी तरह की रियायत नहीं मिलनी चाहिए।
हमदर्दी रखनेवालों के खिलाफ एक्शन
जेल में बंद मुख्तार अंसारी और मारे गए माफिया नेता अतीक अहमद, उसके भाई को बाहर से मदद मिल रही थी। इतना ही नहीं, जेल में भी मदद मिलती थी। इस संबंध में आंतरिक जांच कराई गई और पाया गया। इस मामले में जेल के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब पुलिस इन माफियाओं को आर्थिक मदद करनेवाले लोगों के खिलाफ सख्त हुई है, जांच में सामने आया है कि मुंबई और आस-पास में रहनेवाले कुछ लोग मुख्तार और अतीक अहमद के संपर्क में थे। उन्हें आर्थिक मदद करते थे। इतना ही नहीं, इन दोनों माफियाओं के साथ कुछ जगहों पर पार्टनरशिप भी है। ऐसे लोगो की सूची यूपी पुलिस तैयार कर रही है, उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही उनके पार्टनरशिप वाले व्यवसाय से संबंधित प्रॉपर्टी, कार्यालय जप्त कर सकती है।

अन्य समाचार