बड़ा पर्दा हो या छोटा पर्दा, हर माध्यम पर बड़े भाई रोनित रॉय हो या उनके छोटे भाई रोहित रॉय उनकी शख्सियत और परफॉर्मेंस काफी प्रभावशाली महसूस होती है। एक लंबे अर्से बाद रोहित रॉय रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में कई खतरनाक स्टंट्स करते हुए नजर आएंगे। पेश है, रोहित रॉय से पूजा सामंत की हुई बातचीत के प्रमुख अंश-
• आपको पिछली बार शो ‘संजीवनी-२’ में देखा गया था। टीवी से दूर होने की क्या वजह रही?
मुझे प्रेरणा देनेवाला कोई शो नजर नहीं आया, जिसकी कहानी और मेरा किरदार मुझे आउट ऑफ बॉक्स लगे। जब तक दिल में किरदार करने के लिए घंटी न बजे मैं कोई काम नहीं करता। ‘संजीवनी’ के बाद मुझे कोई दिलचस्प ऑफर नजर नहीं आया। लिहाजा, ‘संजीवनी-२’ के बाद मैंने ब्रेक ले लिया।
• ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसा डेंजरस रियलिटी शो करने की क्या वजह रही?
‘डर’ को ‘डर’ से भगाना है। अपनी सभी फिल्मों में मैंने अपने हिस्से के सारे स्टंट्स खुद ही किए। कभी भी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया। अपने एक्शन बिना हिचकिचाहट करने की क्षमता मुझमें पहले से है। लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसा रियलिटी शो मैंने इससे पहले कभी नहीं किया। मेरी पत्नी मानसी मुझे कुछ अलग, प्रेरणादायी शो करने की सलाह हमेशा से देती है। फिल्मों में अपने स्टंट्स खुद करना अलग है और इस शो के डेयर डेविल स्टंट्स करना पूरी तरह अलग है। यह एक एक्साइटमेंट भी है।
• क्या इस शो के लिए आपको परिवार की रजामंदी मिल गई?
मेरे परिवार में रोनित बड़े भाई हैं और मैं छोटा। बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं मां के लिए हमेशा छोटे ही होते हैं। मां के लिए मैं आज भी छोटा हूं। वो मुझे कभी अलाऊ नहीं करती कि मैं अपनी जान जोखिम में डाल दूं। इस बार शो में हिस्सा लेते समय मां की रोकथाम नहीं चली। पत्नी मानसी ने कहा, इस शो में जरूर हिस्सा लो। बेटी कियारा पहले मना कर रही थी लेकिन उसे समझाया तो वो भी मान गई। उनकी तरफ से इजाजत मिलने से मेरा उत्साह बढ़ गया है।
• एक लंबे समय तक आपको साउथ अफ्रीका में शूटिंग के लिए रहना पड़ेगा। परिवार से दूर रहना आपके लिए कितना संभव होगा?
किसी भी पारिवारिक इंसान के लिए यह संभव नहीं होता कि वो अपने परिवार से दूर रहे लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के लिए ऐसा करना जरूरी बन जाता है। अब हम सभी मोबाइल क्रांति की वजह से अपनों से किसी भी वक्त, दुनिया के किसी भी कोने में रहते हुए वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। जब मैं साउथ अफ्रीका जाऊंगा अपनों से हर दिन बात करूंगा। यह कोई मुश्किल काम नहीं होगा।
• शो के लिए आपने किस तरह की शारीरिक और मानसिक तैयारी की है?
शो में भाग लेनेवाले कंटेस्टेंट चाहे जितनी भी तैयारी कर लें वहां कौन-सा स्टंट उनके हिस्से में आएगा, यह कह पाना मुश्किल है। ऐसे स्टंट्स पर परफॉर्म करना पड़ता है, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए साउथ अप्रâीका जाने से पहले आप चाहे जो भी तैयारी कर लें उसका कोई फायदा नहीं। वैसे मैं हर दिन जिम जाता हूं। लेकिन स्टंट करने से पहले मन को सशक्त बनाना निहायत जरूरी है। शरीर में डर नहीं, मन में डर होता है। उसे हमेशा के लिए भगाना बहुत आवश्यक है। शरीर नहीं मन कमजोर होता है।
• क्या आपको किसी चीज से फोबिया है?
मुझे कोई फोबिया नहीं लेकिन खतरनाक स्टंट्स करने से पहले मन में डर की भावना आना स्वाभाविक है।
• आप खुद निर्देशक हैं, फिर निर्देशन पर आपने क्यों नहीं ध्यान दिया?
निर्देशन करते समय आपका पूरा फोकस अपने काम पर होना चाहिए। एक्टिंग में मैं मसरूफ रहा। मेरे निर्देशन में अब मेरे बड़े भाई रोनित काम करेंगे, जिसकी शूटिंग मैंने शुरू की है इस प्रोजेक्ट को मैंने ही लिखा है। बहुत जल्द इस प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट हो जाएगा।
•अपने करियर से आप कितने संतुष्ट हैं?
किसी भी कलाकार को अपने काम से संतुष्टि नहीं होती। बस, मैं अपने काम में सिलेक्टिव रहा हूं, फिर वो चाहे फिल्में हों या टीवी या फिर ओटीटी। क्या यह कम खुशी की बात है कि मैंने बहुत ज्यादा काम नहीं किया फिर भी दर्शक मुझे पसंद करते हैं और मेकर्स अच्छे ऑफर्स देते हैं।
• दुनिया भर में ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ती जा रही है, इसका क्या उपाय होना चाहिए?
ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव हम लोग हर दिन महसूस कर रहे हैं। क्या अप्रैल और मई महीने में आपने बारिश देखी है? धरती को निगलने वाली गर्मी अनुभव की है? इसका समाधान तो समिति गठन कर उस पर गंभीरता से काम होना चाहिए।