बहराइच और आसपास के जिलों में फैली भेड़िए की दहशत मंगलवार की आधी रात भदोही में भी नजर आई। यहां अनजान जानवरों के झुंड ने कई लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला समेत सात लोग घायल हो गए हैं। कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट गांव में हमला बोला गया है। घायलों में किसी का सरकारी तो किसी का निजी अस्पताल में इलाज हुआ है। ग्रामीण भेड़िए का ही हमला बता रहे हैं, जबकि अधिकारी सियार के झुंड का हमला बता रहे हैं। बुधवार को वन विभाग की टीम ने गांव में जाकर लोगों से बातचीत की और जांच -पड़ताल की है।
गांव के लोगों का कहना था कि मंगलवार की देर शाम को सात बजे के बाद भेड़ियों का झुंड गांव में आया। इस झुंड ने गांव की प्रजापति, ब्राह्मण बस्ती, झरिहगपुर के गांवों में एक महिला समेत सात लोगों पर हमला किया। इन लोगों को नोच लिया है। चीख-पुकार मचने पर बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए। लाठी, डंडा लेकर झुंड को खदेड़ा। पूरी रात गांव और आसपास के गांवों के लोगों में भय का माहौल बना रहा।