उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी में रविवार को तड़के बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी व उसके बेटे को गोली मार कर जेवर लूट लिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस एक्टिव हुई और चौराहों पर नाकेबंदी की। हालांकि, बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी जोन के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल कारोबारी और उसके बेटे से बातचीत करने के साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। दरअसल, वाराणसी जनपद के भेलूपुर थाने के गुरु धाम कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय दीपक सोनी आभूषण का कारोबार करते हैं। दीपक शहर में स्थित एक प्रतिष्ठित आभूषण के शोरूम से जुड़े हुए हैं और वे अक्सर बाहर से जेवर लाने और ले जाने का भी काम करते हैं।
20-25 साल से वह इसी काम से जुड़े हुए हैं। बताया कि बीते दिनों एक आभूषण का आर्डर मिला, जिसे मुंबई में बनवाया गया। आभूषण तैयार होने के बाद 3 दिन पहले दीपक वाराणसी से मुंबई गए थे। आभूषण को लेकर वे रविवार की भोर में ट्रेन से वाराणसी पहुंचे। सुबह करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचने के बाद दीपक ने अपने बेटे आर्यन को फोन करके स्टेशन पर लेने के लिए बुलाया। आर्यन स्कूटी से रेलवे स्टेशन पहुंचा और अपने पिता को स्कूटी पर बैठाकर अपने घर वापस जा रहा था। लौटते समय पिता पुत्र कमच्छा पहुंचे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।
स्कूटी रोकने के बाद बदमाश आभूषण से भरा बैग छिनने लगे। इस दौरान दीपक के बेटे आर्यन ने बैग देने से मना कर दिया। बैग देने से मना करने के बाद बदमाशों ने आर्यन के पैर में गोली मार दी। आर्यन के पैर में गोली मारने के बाद बदमाश बैग ले लिए। भागते समय दीपक सोनी बदमाशों से लड़ गया जिस पर बदमाशों ने दीपक के पीठ में भी गोली मार दी।
गोली लगने के बाद पिता पुत्र लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गए। घटना के बाद स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचते, तब तक बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए थे। उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बाद दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
बीएचयू ट्रामा सेंटर में पिता पुत्र का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मार्किंग करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है की घटना की जानकारी होने के बाद आसपास के थाना क्षेत्र के इलाके सील कर दिए गए थे। बावजूद इसके बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर रहे।