मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
बस्ती जिले में रुधौली थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाशों द्वारा ४५ साल की महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। रविवार को सुबह खेतों में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद उसकी पहचान सेमरा गांव के रहने वाली इलायची देवी पत्नी राम नरेश के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि महिला का पति विदेश में मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चों में दो रोजी-रोटी के सिलसिले में अमदाबाद में रहते हैं। एक बेटा घर पर मां के साथ रहता था। उसके बेटे का कहना है कि शनिवार को उसकी मां सरसों काटने गई थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। उसके घर न लौटने के बावजूद बेटे द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई। एसएचओ संजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।