मुख्यपृष्ठसमाचारपुरुषों के फ्री स्टाइल मुकाबले से वाराणसी में हुआ फेडरेशन कप कुश्ती...

पुरुषों के फ्री स्टाइल मुकाबले से वाराणसी में हुआ फेडरेशन कप कुश्ती का आगाज…कुश्ती के पहले दिन दिल्ली के पहलवानों का रहा दबदबा

उमेश गुप्ता / वाराणसी

भारतीय कुश्ती संघ के तत्वावधान में आयोजकत्व व श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान अवधूत भगवान राम कुछ सेवा आश्रम के पहल पर बुधवार से बीएचयू एंफीथिएटर के महाराजा विभूति नारायण सिंह इंदौर स्टेडियम एम्फी थिएटर ग्राउंड में तीन दिवसीय फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन दिल्ली के पहलवानों का दबदबा रहा। 65 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के अतुल को स्वर्ण पदक मिला, जबकि दिल्ली के मनीष गोस्वामी को रजत पदक प्राप्त हुआ। चंडीगढ़ के दीपांशु और महाराष्ट्र के सोमबा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
उधर 86 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के आशीष ने स्वर्ण पदक जीता। कर्नाटक के गोपाल को रजत, हरियाणा के प्रथ्म दलाल व हरियाणा के विजेंद्र पाल सिंह को कांस्य पदक हासिल हुआ। वहीं 92 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के अमित सिंह को स्वर्णिम कामयाबी मिली। यूपी के विशाल सिंह ने रजत पदक जीता, जबकि हरियाणा के विजय व हिमाचल प्रदेश के अजय को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 99 किलोग्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र के ओंकार को स्वर्ण, चंडीगढ़ के हरी को रजत एवं हरियाणा के अजय व कर्नाटक के वासवराज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। वहीं पुरुषों के 125 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के लक्ष्य सहरावत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने पंजाब के गुरमेज सिंह को परास्त किया। गुरमेज को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चंडीगढ़ के सचिन पवार और महाराष्ट्र के साकेत को कांस्य पदक हासिल हुआ।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सर्वेश्वरी समूह पड़ाव के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद संभव राम ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उदघाटन की औपचारिकता पूरी की। उन्होंने अपने आशीर्वचन में देश भर से आए युवा पहलवानों, उनके कोचों और देश-विदेश से आए कुश्ती के आफिशियल के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। वाराणसी कुश्ती संघ की ओर से मुख्य अतिथि को गदा और त्रिशूल भेंट किया गया। अतिथियों का स्वागत भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने किया। इस मौके पर यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष करन भूषण सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने प्रतिभागी पहलवानों के मुलाकात करने के साथ ही देश भर से यहां जुटे कुश्ती के अधिकारियों से खेल के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की। सायंकाल आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एथलेटिक कमेटी के नवनिर्वाचित चेयरमैन ओलंपियन पहलवान नरसिंह यादव भी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर डॉ. मयंक नारायण सिंह, प्रो. राकेश सिंह, प्रो. वीसी कापड़ी, अशोक अग्रवाल, सुशील सिंह, प्रशांत सिंह, अतुल रघुवंशी, प्रबल प्रताप राय, संतोष सिंह बंटी, अभिषेक सिंह गोलू, प्रवीण सिंह सहित कुश्ती समेत अन्य खेलों से जुड़े लोग मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंह रानू एवं मेडल सेरेमनी का संचालन प्रताप शंकर दुबे ने किया।

अन्य समाचार