कुछ वक्त पहले ही सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था, इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। खैर, अब सुष्मिता रिकवरी कर अपने काम पर लौट आई हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी आनेवाली वेब सीरीज ‘आर्या-३’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। इस सीरीज के सेट से एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अक्सर ही वे अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पैंâस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सुष्मिता तलवारबाजी करती नजर आ रही हैं। सुष्मिता ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना है और हमेशा की तरह अपने शानदार अवतार में हैं। उन्होंने यह वीडियो साझा करते हुए वैâप्शन में लिखा है- वह मतलबी है, वह निडर है, वह वापस आ गई है। ‘आर्या-३’ की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है। बता दें कि हार्ट अटैक के बाद फिट होकर शूट पर सुष्मिता ने सुपर कमबैक किया है। एक्ट्रेस इस वीडियो में पूरी तरह से फिट नजर आ रही हैं। वह वीडियो में अपनी तलवारबाजी का हुनर दिखा रही हैं।