पर्व राखी है प्रतीक भाई बहन के प्यार का
राखी है त्योहार पवित्र धागों का।
भाई बहना के प्यारे सम्बंधों को
देता खुशियां बेशुमार।
धागा हो रेशमी या सूती
नहीं कोई अंतर पड़ता
यह जानती हे बहना
अपार मंगल कामनाएं
धागे में गूंथ देती।
बहना की रक्षा की
सौगंध खाता भाई प्रत्येक बार
ना मांगे बहना कोई उपहार
करती अपलक इंतजार
जबतक ना पहुंचे भाई उसके द्वार।
थाली में सजा फल,फूल मिठाई, कुंकुम
भाई की देती बहन आरती उतार।
प्यार से चूम ललाट भाई का
देती बांध कलाई पर राखी की तार।
मां,पिता को प्रणाम कर भाई बहना
प्रभू से कर रहे वंदना
दोनो खुश रहें,सुखी रहें
अपने -अपने अंगना।
बना रहे दोनों में परस्पर
विश्वास और स्नेह का व्यवहार।
पर्व राखी है पवित्र
धागों का प्यारा त्योहार।
बेला विरदी।