मुख्यपृष्ठनए समाचारपशु चोरी के आरोप में पैशाचिक बर्बरता ... युवकों को बांधकर डंडे...

पशु चोरी के आरोप में पैशाचिक बर्बरता … युवकों को बांधकर डंडे से पीटा जननांगों में डाला पेट्रोल!

भय से परिजनों ने शिकायत भी नहीं की
यूपी के मैनपुरी के कुसमरा कस्बा के गांव परशुराम में पशु चोरी के आरोप में पैशाचिक कृत्य किया गया है। यहां दो युवकों को तालिबानी सजा दी गई। गांव के कुछ लोगों ने युवकों के हाथ बांध दिए। पहले डंडे से पिटाई की गई। नग्न करने के बाद प्राइवेट पार्ट्स में पेट्रोल डाला गया। इस घटना से भयभीत युवक और उनके परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। रसूखदारों के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवकों को पीट-पीटकर गिरा लिया गया और कपड़े उतारने के बाद प्राइवेट पार्ट्स में पेट्रोल डाल दिया। तड़प रहे दोनों युवक छोड़ देने के लिए चीखते रहे, लेकिन वहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। युवकों को आरोपी धमकी दे गए कि अगर शिकायत करने की हिम्मत की तो अंजाम इससे भी बुरा होगा। इस घटना के बाद सहमे हुए दोनों युवक और उनके परिजन शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी रसूखदारों के आगे कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि ऐसी घटना हुई है तो निश्चित तौर पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार