२.९८ करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
२५ मीटर की लंबाई में बीम व
लोहे का स्ट्रक्चर धराशायी
तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना
सामना संवाददाता / पटना
बिहार में कल एक और पुल हादसा हो गया। मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा बारिश के तेज बहाव में ढह गया। बीते ११ दिनों के भीतर बिहार में पुल गिरने की यह पांचवीं घटना है। इससे पहले किशनगंज, अररिया, पूर्वी चंपारण और सीवान में पुल गिर चुके हैं। आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना भी साधा है।
जानकारी के मुताबिक, मधुबनी में भूतही बलान नदी में निर्माणाधीन पुल का बीम गिर गया। यह घटना मधेपुर प्रखंड के भेजा स्थित ललवारही टोला की है। यहां २५ मीटर की लंबाई में बीम एवं लोहे का स्ट्रक्चर अचानक धराशायी हो गया। इस पुल का निर्माण २.९८ करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है। बिहार में पुल गिरने का सिलसिला बीते १८ जून से शुरू हुआ। सबसे पहले अररिया जिले के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से ठीक पहले भरभराकर गिर गया। इसके बाद २२ जून को सीवान के महाराजगंज में गंडक नहर पर बना पुल धंस गया। इसके तुरंत बाद पूर्वी चंपारण जिले के अमवा में भी निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया। एक दिन पहले गुरुवार को किशनगंज जिले में मरिया नदी पर बना १३ साल पुराना पुल तेज बहाव से धंस गया।
बिहार में पुल गिरने की घटनाएं देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आए दिन हो रहे इन हादसों से निर्माण और मरम्मत कार्य पर सवाल उठ रहे हैं। बिहार में पांच पुल गिर चुके हैं। आपको यह पता है क्या, नहीं पता है तो बूझो तो जानें।
-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष