मुख्यपृष्ठअपराधचंदे पर हुई मारामारी

चंदे पर हुई मारामारी

सामना संवाददाता / मुंबई
होली के दिन चंदा कम दिए जाने पर एक दुकानदार सहित दो लोगों की बुरी तरह पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने दुकानदार के साथ मारपीट करने के आरोप में साईराज चव्हाण, सुरेश चव्हाण, नरेश काटे और अविनाश चव्हाण के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं। पीड़ित प्रेमचंद साहू की हनुमान नगर में प्रेम मनी ट्रांसफर नाम से दुकान है। होली के दिन आरोपी दुकान पर आए और जबरन होली का चंदा मांगा। पैसे ज्यादा न होने पर साहू ने ५० रुपए का चंदा दिया। लेकिन आरोपियों ने ५० रुपए लेने से मना कर दिया और साहू से बहस करने लगे। बहस बढ़ने पर चारों ने साहू को दुकान से बाहर ले जाकर पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसके पास किसी नुकीली चीज से वार किया, जिससे साहू की कलाई से खून बहने लगा। आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने साहू की दुकान में तोड़फोड़ की। घायलों को इलाज के लिए वाशी स्थित मनपा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में अब तुर्भे एमआईडीसी पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है।

अन्य समाचार