मुख्यपृष्ठनए समाचारगड्ढे भरो वरना...होगा आंदोलन! ...शिवसेना ने दी चेतावनी

गड्ढे भरो वरना…होगा आंदोलन! …शिवसेना ने दी चेतावनी

 मुंबई में बढ़ रही है गड्ढों की संख्या

सामना संवाददाता / मुंबई
मानसून के साथ ही मुंबई में सड़कों पर गड्ढों की भी संख्या बढ़ने लगी है। मरम्मत की हुई सड़कों पर भी गड्ढे पड़ गए हैं। विपक्ष की मानें तो मुंबई में गड्ढों की संख्या ४० हजार के पार हो गई है, जबकि मनपा को मिली शिकायतों के अनुसार, अब तक ६ हजार गड्ढों की ही शिकायतें मिली हैं। इन गड्ढों को लेकर पूर्व नगरसेवक आक्रामक होते जा रहे हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के पूर्व नगरसेवक सचिन पडवल ने मनपा को चेतावनी दी है कि शिवड़ी सहित मुंबई की तमाम जगहों पर गड्ढे भरे जाएं अन्यथा शिवसेना जगह-जगह उतरकर सड़कों पर आंदोलन करेगी।

हादसे के बाद जागेगी मनपा 
पडवल ने अपने क्षेत्र शिवड़ी-कालाचौकी इलाके की टी.जे रोड पर गड्ढों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पूरे मुंबई में गड्ढों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मनपा के अधिकारी तमाशा देख रहे हैं। जब तक किसी की जान नहीं जाएगी तब तक मनपा नहीं जागेगी। उन्होंने टीजे रोड की दास्तां बताते हुए कहा कि डेढ़ साल पहले यहां सीमेंट कंक्रीटिंग काम को मंजूर किया गया और काम भी शुरू कर दिया गया।

तो सड़क पर उतरेंगे
पीजी सावंत चौक वाडिया गोदाम में कुछ काम करने के बाद संबंधित ठेकेदार ने उक्त काम बंद कर दिया। आज तक यह काम शुरू नहीं हुआ और अब इस बरसात में बड़े-बड़े गड्ढे होने से सड़क बेकार हो गई। जिसे देखते हुए मनपा सड़क विभाग के मुख्य अभियंता निकम से मुलाकात कर उन्हें चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द गड्ढे भरो वरना शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थानीय नागरिक इस सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अन्य समाचार

आया वसंत