मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में फिल्म एक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वाराणसी में फिल्म एक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उमेश गुप्ता / वाराणसी

वाराणसी निवासी अभिनेता नितिन सिंह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने अंदर झांका तो शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अभिनेता रविवार को ही मुंबई से वाराणसी आए थे और देर रात तक परिवार के साथ रहे। परिजनों ने नितिन के आत्महत्या का कारण तो अभी तक नहीं बताया। स्थानीय लोग उसे काम न मिलने से अवसाद के चलते यह कदम उठाया।

लक्सा थाना के मिसिरपोखरा निवासी नितिन सिंह (39 वर्ष) वर्तमान समय में मुंबई में रहते हैं। नितिन कई वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे। कई फिल्मों और धारावाहिक में अभिनय किया है। मृतक के भाई राहुल सिंह ने बताया कि नितिन रविवार की शाम वाराणसी अपने घर आए थे। उन्होंने बच्चों को टाॅफी-चाकलेट खिलाया। उसके बाद कहा कि मैं सोने जा रहा हूं, तुम लोग भी जाओ, सुबह बात करेंगे।

इसके बाद अपने कमरे में चले गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सोमवार की सुबह मोटर चलाने के लिए तब कमरे का दरवाजा खुलवाया गया तो नहीं खुला। इसके बाद किसी तरह अंदर झांककर देखा गया तो नितिन का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला।

परिजनों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में लगी है, जिसके लिए अलग-अलग परिजनों से बातचीत कर रही है। उधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अन्य समाचार

आया वसंत