मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी की हार पर आखिरी मुहर ...आदित्य देवीलाल चौटाला ने भी छोड़ा...

बीजेपी की हार पर आखिरी मुहर …आदित्य देवीलाल चौटाला ने भी छोड़ा सत्ताधारियों का साथ

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का समीकरण फेल हो गया है। चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी के सामने कई बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। बीजेपी को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। पहले ही कई नेता बीजेपी को अलविदा कह चुके हैं, अब देवीलाल चौटाला के पोते आदित्य देवीलाल चौटाला ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया है और इनेल में शामिल हो गए हैं। पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पोते आदित्य देवीलाल चौटाला भाजपा छोड़कर इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएल) में शामिल हो गए। गौरतलब है कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने आदित्य चौटाला को मैदान में उतारा है। राज्य में एक ही चरण में ५ अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे समय में बीजेपी से दूरी बनाना मतलब बीजेपी को जोर का झटका लगा है। आदित्य देवीलाल सिरसा जिले के चौटाला गांव में इनेलो की रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। आदित्य देवीलाल चौटाला हरियाणा में बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते थे।

अन्य समाचार