सामना संवाददाता / मुंबई
मध्य रेलवे ने अपने सात प्रमुख और भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर स्थित खाद्य पदार्थों की दुकानों (फूड स्टॉल्स) को हटाने का निर्णय लिया है। इस पैâसले का मकसद प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को अधिक जगह उपलब्ध कराना है ताकि लोकल ट्रेन में चढ़ने-उतरने के दौरान भीड़भाड़ कम हो और दुर्घटनाओं का खतरा कम हो सके। इन स्टॉल्स को प्लेटफॉर्म के अंत में स्थानांतरित किया जा रहा है। कुल ३० स्टॉल्स के इस स्थानांतरण से प्लेटफॉर्म पर ३५ से ४५ वर्ग फुट तक अतिरिक्त जगह खाली होगी, जिससे यात्री थोड़ी राहत महसूस करेंगे।
स्टॉल हटने से कम होगी भीड़
प्रत्येक फूड स्टॉल का औसत क्षेत्रफल ३५ से ४५ वर्ग फुट है और ये स्टॉल्स अक्सर यात्रियों की भीड़ का कारण बनते हैं। इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, डॉ. स्वप्निल निला ने बताया, ‘इस पैâसले से प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त जगह उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा में सुधार होगा।’
इन प्रमुख स्टेशनों पर हटाई जा रही हैं दुकानें
मध्य रेलवे ने अब तक दादर, कुर्ला, ठाणे, घाटकोपर और वडाला रोड स्टेशनों पर २१ फूड स्टॉल्स का स्थानांतरण पूरा कर लिया है, वहीं डोंबिवली और कल्याण स्टेशनों पर शेष ९ स्टॉल्स का स्थानांतरण किया जा रहा है। इससे इन स्टेशनों पर भीड़ का दबाव कम होगा और यात्री बिना किसी बाधा के प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकेंगे। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, लेकिन इस क्रियान्वयन में हो रही देरी यात्रियों के बीच असंतोष पैदा कर रही है।