मुख्यपृष्ठनए समाचारआखिरकार मनपा ने हमारी लाई योजना को स्वीकार किया ...आदित्य ठाकरे ने...

आखिरकार मनपा ने हमारी लाई योजना को स्वीकार किया …आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सामना संवाददाता / मुंबई
महाविकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता, युवासेना प्रमुख, विधायक आदित्य ठाकरे ने कालाघोड़ा परिसर में पादचारी योजना को हरी झंडी दी थी। बाद में शिंदे सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था। अब एक बार फिर कालाघोड़ा में पादचारी योजना को लागू करने की मंजूरी दी है। मनपा शनिवार और रविवार शाम को मुंबई के पहले वाहन-मुक्त पादचारी क्षेत्र योजना को लागू करने जा रही है। इस पर आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस पैâसले का स्वागत किया है। आदित्य ठाकरे ने अपने एक्स पोस्ट में कहा है कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि मुंबई मनपा ने आखिरकार हमारे द्वारा लाई गई योजना को स्वीकार कर लिया है और उसे लागू कर रही है।
बता दें कि मुंबई महानगरपालिका ने काला घोड़ा परिसर में रविवार और शनिवार को पादचारी क्षेत्र घोषित किया है। सितंबर से इस योजना की शुरुआत हो जाएगी। इस क्षेत्र में शनिवार, रविवार को वाहन प्रवेश पर रोक होगी। लोग पैदल चल-फिर व घूम-फिर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि काला घोड़ा में पादचारी क्षेत्र परियोजना आखिरकार शुरू हो गई है, आदित्य ठाकरे कहते हैं कि मैं हमारी सरकार के दौरान पर्यटन मंत्री के रूप में महाबलेश्वर के मार्केट स्ट्रीट में सौंदर्यीकरण और पर्यटन योजना पर काम कर रहा था। मुंबई मनपा को इस संदर्भ में प्रस्ताव दिया गया। दुर्भाग्य से इस सरकार ने ‘समीक्षा’ के नाम पर काम रोक दिया था। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि यह विचार बहुत सरल था, सप्ताह के अंत में कुछ घंटों के लिए सड़क को केवल पैदल यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाए, ऐसी योजना थी। मुझे उम्मीद है कि मनपा इस पर भी सकारात्मक निर्णय लेगी।

अन्य समाचार