मुख्यपृष्ठनए समाचारवित्त मंत्रालय ने किया अलर्ट : देश की अर्थव्यवस्था को लग सकता...

वित्त मंत्रालय ने किया अलर्ट : देश की अर्थव्यवस्था को लग सकता है झटका!

देश में कृषि उत्पादों में कमी, सूखा, महंगाई और जियोपॉलिटिक्स में बदलाव बन सकती है वजह

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश में अच्छी अर्थव्यवस्था का खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा है। विपक्ष तो हमेशा इसकी पोल खोलता रहता है, पर अब खुद केंद्र सरकार ने भी इस पर शक जताया है। वित्त मंत्रालय ने आनेवाले दिनों में अर्थव्यवस्था के प्रति चिंता प्रकट की है।
बता दें कि आईएमएफ के मुताबिक इस साल भी हिंदुस्थान में सबसे तेजी से बढ़नेवाली अर्थव्यवस्था रहेगी लेकिन वित्त मंत्रालय ने देश को संभावित खतरों से सतर्क रहने को कहा है। वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा में मंगलवार को कहा कि हिंदुस्थान को कृषि उत्पादन में कमी, दामों में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक बदलावों जैसे संभावित जोखिमों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। मंत्रालय ने मासिक आर्थिक समीक्षा के मार्च संस्करण में कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए ६.५ प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के अनुमानों के अनुरूप है लेकिन कुछ कारक ऐसे भी हैं जो वर्तमान की अनुमानित वृद्धि और मुद्रास्फीति के परिणामों के अनुकूल संयोजन को प्रभावित कर सकते हैं। समीक्षा में कहा गया, ‘अल नीनो से सूखे जैसे हालात बन सकते हैं। साथ ही कृषि उपज में कमी और दामों में बढ़ोतरी, भू-राजनीतिक परिवर्तन और वैश्विक आर्थिक स्थिरता जैसे संभावित जोखिमों को देखते हुए सतर्क रहना होगा, यह आवश्यक है।’
इसमें कहा गया कि ये तीनों कारक वर्तमान की अनुमानित ग्रोथ और महंगाई के परिणामों के अनुकूल संयोजन को प्रभावित कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘चालू खाता घाटे में सुधार, महंगाई के दबाव में कमी और नीतिगत दरों में वृद्धि का सामना करने के लिए पर्याप्त मजबूती वाली बैंकिंग प्रणाली से वृहद आर्थिक स्थिरता बढ़ती दिख रही है और इससे वृद्धि दर और भी टिकाऊ बनी है।’

अन्य समाचार