अक्सर लोग अपना मोहल्ला गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं, जो जिस इलाके में रहते हैं, उस इलाके में साफ-सफाई का बहुत ध्यान देते हैं। ऐसा ही एक कपल इंग्लैंड के एक शहर में रहता है, जो अपने घर के बाहर वाली सड़क के किनारे पड़ी गंदगी से इतना परेशान हो गया, कि उसने खुद ही उस सड़क को साफ करने का मन बनाया। हैरानी की बात ये है कि उनके घर नगर निगम से एक चिट्ठी आई। उन्हें लगा कि उनकी तारीफ की जाएगी, उनके काम को सराहा जाएगा, पर उसमें जो लिखा था, वो पढ़कर उनके होश उड़ गए। उस चिट्ठी में लिखा था कि उनके ऊपर १ लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। दरअसल, डिब्बे पर नाम होने की वजह से वो उनकी संपत्ति हो गई और उन्होंने उसे गैरकानूनी तरीके से सड़क के किनारे रखा तो उसे अवैध डंपिंग माना गया। इसी वजह से उनके ऊपर ६०० पाउंड का जुर्माना लगा। हैरानी इस बात की भी थी कि डिब्बे पर सिर्फ पति का नाम था, इस हिसाब से जुर्माना सिर्फ उन्हीं के नाम होना चाहिए था, मगर जो जुर्माना आया, उसमें पति-पत्नी दोनों के नाम अलग-अलग जुर्माना भेजा गया। इस तरह उनके ऊपर कुल १,२०० पाउंड (१ लाख रुपए से ज्यादा) का जुर्माना लगाया गया।