मुख्यपृष्ठनए समाचारकुर्ला खैरानी में लगी आग १० गोदाम जलकर हुए खाक

कुर्ला खैरानी में लगी आग १० गोदाम जलकर हुए खाक

सामना संवाददाता / मुंबई
कुर्ला के खैरानी रोड इलाके में शनिवार सुबह कुछ गोदामों में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, लगभग १० गोदाम जल कर खाक हो गए। प्लास्टिक और  स्कैप के गोडाउन में भीषण आग लगने से आग तेजी से पैâली और देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं में तब्दील हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम की ११ गाड़ियां आग बुझाने पहुंची।
शनिवार सुबह ६ बजे खैरानी रोड स्थित वाजिद अली कंपाउंड इलाके में भीषण आग लग गई। इस इलाके में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, लकड़ी, ज्वलनशील पदार्थ और स्व्रैâप के गोदाम हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही वहां मौजूद कर्मचारी दौड़े और तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की ११ गाड़ियां पहुंच गर्इं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक लगभग दस गोदाम पूरी तरह जल कर खाक हो चुके थे। गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया है कि बड़ी मात्रा में सामान का नुकसान हुआ है।

अन्य समाचार