उमेश गुप्ता / वाराणसी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार की तड़के मंगला आरती के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे मंदिर के गर्भगृह के पूर्वी द्वार का ऊपरी
हिस्सा आग की चपेट में आ गया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
सुरक्षाकर्मियों ने वायरलेस के माध्यम से कंट्रोल रूम को सूचित किया और मंदिर परिसर की बिजली आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन अस्थायी रूप से रोक दिए गए और करीब एक घंटे तक मंदिर में बाबा के दर्शन नहीं हो सका।
घटना के बाद डीसीपी सुरक्षा और एडीसीपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। मंदिर के सीईओ ने भी स्थिति का जायजा लिया।