-दो दर्जन अस्पताल में भर्ती…करोड़ों की संपत्ति स्वाहा
अनिल मिश्र / पटना
आज सुबह साढ़े दस बजे के करीब पटना के चर्चित होटल पाल में किचन में नास्ता बनाने के क्रम में मसाले के प्लास्टिक वाले रैपर में आग लगने और उसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण तीन महिला एवं तीन पुरुष की मौत आग से झुलसने के कारण हो गई है। वहीं इस आग से झुलसे एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दो दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह किसी ऑर्डर वाले का नास्ता तैयार करने के लिए किचन में मसाला डालने के क्रम में मसाला के रैपर में आग लग गई, उसके बाद आग एक गैस सिलेंडर में लग गई। जिसके बाद एक-एक कर करीब आधे दर्जन गैस सिलेंडर विस्फोट होने से चार मंजिल वाले इस होटल की इमारत में आग फैल गई। इसी दौरान आग से झुलसने के कारण तीन महिला और तीन पुरुष की मौत हो गई, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला है। वहीं एक दर्जन गंभीर रूप से झुलसे लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जो आईयूसीयू में भर्ती है, जबकि दो दर्जन लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
पटना जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में लगी आग के शोले में तब्दील होने के बाद अगल-बगल के होटलों में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस होटल में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब पचास लोगों को रेस्क्यू किया, जबकि इस आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा। वहीं 51 पानी भरे दमकल की गाड़ियां इस आग को बुझाने में काम आईं। इस अग्निकांड में कुछ लोगों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई, जिसमें एक व्यक्ति के पैर टूटने की भी खबर है। इस अग्निकांड में सभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद बिहार फायर ब्रिगेड पर होटल द्वारा नियम-कानून नहीं मानने के आरोप लगाए जा रहे हैं।