मुख्यपृष्ठनए समाचारहवा से भड़की आग,अरमान हो गए राख! कानपुर ‘अग्निकांड’ में खुली कागजी...

हवा से भड़की आग,अरमान हो गए राख! कानपुर ‘अग्निकांड’ में खुली कागजी मॉकड्रिल की पोल

  • अधिकारियों के दावे हुए धुआं
  • अब दे रहे हैं झूठे आश्वासन

सामना संवाददाता / कानपुर
कानपुर के बांसमंडी के थोक कपड़ा बाजार स्थित एआर कॉम्लेक्स में लगी भयानक आग व्के समय ही रात से चली तेज हवाओं ने लोगों के अरमान को राख कर दिया। कानपुर के बांस मंडी थोक कपड़ा बाजार में लगी आग को बुझा पाने में कानपुर की कमिश्नरी पुलिस नाकाम साबित हुई है। गुरुवार रात को आग लगने के बाद से लगातार अधिकारी स्थिति काबू में होने का दावा कर रहे थे, लेकिन हकीकत इससे परे थी, वहीं इस बड़े अग्निकांड ने अग्निशमन विभाग की भी पोल खोल दी। आग से निपटने की तैयारियों की कागजी तैयारी धरी की धरी रह गर्इं। शहर की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट जिम्मेदारों की आंखों के सामने राख हो गई। बता दें कि शुक्रवार की सुबह हमराज कॉम्प्लेक्स समेत पांच इमारतों में लगी आग को बुझाने के प्रयासों के दौरान सीपी ने दावा किया था कि सुबह छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है। जबकि, आग पूरा दिन धधकती रही थी।
व्यापारी बोले- कभी नहीं कोई मॉकड्रिल
शहर की सबसे बड़ी थोक कपड़ा मार्केट की तरफ कभी किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। व्यापारियों के अनुसार, कभी भी विभाग की ओर से कोई मॉकड्रिल तक नहीं की गई। यहां आग लगने पर अग्निशमन विभाग की ओर से पहले से कोई तैयारी नहीं थी। यही कारण रहा कि पहले आग को हल्के में लिया गया।
मेरठ अग्निकांड सबको है याद
अप्रैल वह काला दिन था, जब मेरठ के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के भव्य मेला आग की चपेट में आ गया था। उस दिन ६५ लोगों ने जलकर दम तोड़ दिया था और करीब १६१ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हालात ये थे कि लोग शरीर पर आग की लपटें लिए भाग रहे थे। प्लास्टिक का पंडाल ऊपर से पिघलते हुए आग का गोला बनकर गिर रहा था।
लखनऊ के एक होटल में लगी थी आग
अगस्त में लखनऊ के विकासनगर स्थित सिटी ढाबे में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई थी। इस आग में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था।
बिजनौर की पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग
अगस्त में बिजनौर के होटल की रसोई में आग लगने से हड़कंप मच गया था। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन मार्ग पर बने एक होटल में आग लगने से पांच लोगों की मौत हुई थी।
आगरा के होटल में लगी थी आग
जून में आगरा के बार्इंपुर मोड़ पर बने होटल में आग लग गई थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

अन्य समाचार