सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के लोअर परेल स्थित कमला मिल्स कंपाउंड के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स टाइम्स टावर में कल सुबह करीब साढ़े छह बजे अचानक आग लग गई। १४ मंजिला टाइम्स टावर में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की नौ गाड़ियों सहित दमकल के जवान मौके पर पहुंच गए। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुबह ११.५५ बजे आग को काबू करने में सफलता मिली है। बताया गया कि इस इमारत में कई बड़े रेस्टोरेंट्स, पब, टीवी न्यूज चैनल और कंपनियों के ऑफिस हैं। मनपा अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग बिल्डिंग की तीसरे और ७वें फ्लोर के बीच लगी थी। हालांकि, लपटें काफी ऊपर तक उठीं। दमकल की टीम ने आग बुझाने के लिए क्रेन की मदद ली। आग की लपटें बुझने के बाद भी बिल्डिंग से काफी देर तक धुआं निकलता रहा।