मुख्यपृष्ठनए समाचारगिरगांव में 14 मंजिला इमारत में आग ...फायर ब्रिगेड ने 27 लोगों...

गिरगांव में 14 मंजिला इमारत में आग …फायर ब्रिगेड ने 27 लोगों को बचाया

सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले कुछ दिनों से मुंबई में लगातार आग की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को गिरगांव में भीषण आग लग गई। जिसमें 27 लोगों को रैस्क्यू किया गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरगांव के सिक्का नगर के पास डॉ देशमुख लेन में बहुमंजिला गणेश हाउसिंग सोसायटी में आग लग गई। इस 14 मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर डक्ट में आग लग गई। बिल्डिंग में धुंआ फैल गया। लोग जान बचाकर भागने लगे। ज्यादातर लोग फायर ब्रिगेड दल के घटनास्थल तक पहुंचने से पहले खुद ही बाहर निकल गए। इस दौरान इमारत में बचे हुए 27 लोगों की रैस्क्यू किया गया।

फायर ब्रिगेड के अनुसार इमारत की पहली मंजिल के इलेक्ट्रिक वायरिंग लाइन के डक्ट में आग लग गई। आग पर एक ही घंटे में फायरकर्मियों ने कंट्रोल कर लिया। फायर कर्मियों ने विभिन्न मंजिलों पर कुल 27 व्यक्तियों (17 महिलाओं, 05 पुरुषों और 05 बच्चों) को छत के रास्ते सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित बचाया गया।

अन्य समाचार

बोले तारे