मुख्यपृष्ठनए समाचारकुशीनगर में आग का तांडव: भीषण आग में चार मासूमों सहित पांच...

कुशीनगर में आग का तांडव: भीषण आग में चार मासूमों सहित पांच की मौत

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
रामकोला थाना स्थित माघी मठिया गांव में बुधवार दोपहर में भीषण आग लग गई। इस आग में चार बच्चियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक  की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार माघी मठिया गांव के निवासी शेर मोहम्मद के घर के सभी लोग दोपहर में सो रहे थे। तभी पड़ोस में रहनेवाले नबीहसन के घर में आग पकड़ लिया। तेज धूप और पछुआ हवा चलने की वजह से शेर मोहम्मद का घर भी आग की चपेट में आ गया। आग की लपटों की वजह से परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पाए और शेर मोहम्मद की 30 वर्षीय पत्नी फातिमा, छह वर्ष की पुत्री रोकई, चार साल की अमीना, दो साल की आयशा और दो माह की दुधमुंही खतीजा जल गईं। इसके अलावा शेर मोहम्मद के पिता 70 वर्षीय सफीद, 68 वर्षीय मां मोतीरानी और आठ साल की बेटी कुलसुम भी झुलस गई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आग लगने के बाद करीब चार घंटे तक गांव में अफरा-तफरी मची रही।

अग्निशमन दस्ता सूचना देने के बावजूद करीब दो घंटे विलंब से पहुंचा।
डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, एडीएम देवीदयाल वर्मा, एसडीएम सदर महात्मा सिंह, सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम ने मृतकों के नाम चार-चार लाख रुपए आपदा राहत कोष से देने की घोषणा की।

अन्य समाचार

मैं बेटा

मुंबई पुलिस