सामना संवाददाता / नई मुंबई
नई मुंबई रबाले एमआईडीसी में स्थित एक प्लास्टिक कंपनी में भयानक आग लगने से कंपनी जलकर राख होने की जानकारी मिली है। आग लगने से कंपनी का काफी नुकसान हुआ है। हालांकि इस आग में कोई जन हानि नहीं होने की बात बताई जा रही है। हालांकि आग से कंपनी में एक व्यक्ति को हल्की सी चोट आई है। ऐरोली अग्निशमन केंद्र के सहायक केंद्र अधिकारी एकनाथ पवार ने बताया कि आग को काबू करने में ऐरोली, वाशी, कोपरखैरने अग्निशमन केंद्र की कुल ८ अग्निशमन दल की गाड़ियां लगी हैं। आग को आगे बढ़ने से रोकने का काम तेजी से किया जा रहा है। आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी।