मुख्यपृष्ठनए समाचाररोहतक में तड़तड़ाई गोलियां! ...गैंगवार में ३ की मौत, २ घायल

रोहतक में तड़तड़ाई गोलियां! …गैंगवार में ३ की मौत, २ घायल

हरियाणा के रोहतक में गोलियां तड़तड़ाने की खबर सामने आई है। यहां राहुल बाबा और पलोटरा गैंग में गैंगवार हुई है। शराब के ठेके पर दोनों ही गैंग के बीच फायरिंग हुई। ठेके पर बैठे ५ लोगों को गोली मारी गई। इसमें ३ की मौत हो गई है, वहीं २ लोग घायल हैं। मरने वालों में एक गैंगस्टर पलोटरा का छोटा भाई भी शामिल है। वारदात के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब के ठेके पर बैठे ५ युवकों पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने के कारण ३ युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। तीनों मृतक रोहतक के बोहर गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान ३० वर्षीय जयदीप, ३७ वर्षीय अमित नांदल और २८ वर्षीय विनय के रूप में हुई है। वहीं मामले पर रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी सोनीपत रोड पर एक शराब के ठेके पर फायरिंग हुई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बाइक सवार बदमाशों ने पांच लोगों पर फायरिंग की थी। कितने हमलावर थे, ये अभी पता लगाया जा रहा है।

अन्य समाचार