मुख्यपृष्ठसमाचार‘पहले लूटो और फिर बिन सजा छूटो' राहुल बोले- यही है सरकार...

‘पहले लूटो और फिर बिन सजा छूटो’ राहुल बोले- यही है सरकार का मॉडल

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल होता है लेकिन चोकसी को इंटरपोल से रिहाई दिलवाई जा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘पहले लूटो और फिर बिन सजा छूटो’, यही इस सरकार का मॉडल बन गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘विपक्ष को ईडी-सीबीआई, मित्र को रिहाई! ‘मोडानी मॉडल’ मतलब पहले लूटो, फिर बिन सजा के छूटो।’ १,३०० करोड़ रुपए घोटाले में वांछित है मेहुल चोकसी के नाम को इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस डेटाबेस से हटा दिया है। चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में १३,०० करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़े मामले में वांछित है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंटरपोल डेटाबेस से भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस हटाए जाने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों को ‘संरक्षण’ देने वालों की ओर से देशभक्ति की बात करना एक ‘मजाक’ की तरह है।

 

अन्य समाचार