मुख्यपृष्ठनए समाचारपहले भ्रष्टाचार का आरोप लगाओ... फिर पार्टी में प्रवेश कराओ!

पहले भ्रष्टाचार का आरोप लगाओ… फिर पार्टी में प्रवेश कराओ!

– यही है फडणवीस की स्टाइल

– सुप्रिया सुले का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

पत्थर मारकर भाग जाना जैसी भाजपा की आदत है, उसी तरह भ्रष्टाचार का आरोप लगाना और पार्टी में प्रवेश करना यह फडणवीस की स्टाइल है। सरकार द्वारा नियमित रूप से अच्छी योजनाएं जारी रखी गई हैं। देवेंद्र फडणवीस का बयान बचकाना है। इन शब्दों में राकांपा (शरदचंद्र पवार) की कार्याध्यक्ष व सांसद सुप्रिया सुले ने देवेंद्र फडणवीस के बयान को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।
महाविकास आघाडी सरकार ने अपने कार्यकाल में जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया था। इस तरह का बयान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया था। उनके इस बयान पर पटलवार करते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस डाटा सामने लाएं। मैं कहीं भी चर्चा करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की राशि अदायगी के कार्यक्रम में हाजिर न रहनेवाली बहनों के फॉर्म को रद्द करने की धमकी देनेवाले ये खुद को भाई कहते हैं। ये लोग बहनों को कार्यक्रम में बुलाकर उनकी भीड़ दिखाकर खुद की पीठ थपथपाने वाले हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे भाइयों, बहन और भाई का रिश्ता इतना सस्ता नहीं होता है। प्रेम से कुछ भी मांगने पर बहन उसे देने से इनकार नहीं करती है। लेकिन उसे धमकी देने लगे तो वह घबराती भी नहीं है। इसे जरूर ध्यान में रखें। सुले ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिम्मत है तो इस कार्यक्रम में न पहुंचनेवाली एक ही बहन के फॉर्म को रद्द करके दिखाएं।
रिश्ते प्यार से जुड़ते हैं, पैसे से नहीं
सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार आनेवाले समय में कई योजनाओं की घोषणा करेगी। लेकिन उन्हें लोकसभा चुनावों तक बहन की याद क्यों नहीं आई? रिश्ते सिर्फ पैसों से नहीं प्यार से जुड़ते हैं। उनका कहना है कि एक बहन जाएगी तो हम दूसरी बहनों को ले आएंगे। लेकिन ये कोई ऐसा रिश्ता नहीं है जो डेढ़ हजार में बिक जाए। ये हमारे बहन-भाई के रिश्ते का अपमान है।
शरद पवार की तारीफ करते हैं भाजपावाले
सिंदखेड राजा के विधायक राजेंद्र शिंगणे द्वारा शरद पवार की तारीफ करने पर सुप्रिया सुले ने कहा कि भाजपा के लोग भी शरद पवार की तारीफ करते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि सभी दलों के लोग उनकी बहुत प्रशंसा करते हैं। राजनीति होती रहती है। लेकिन व्यक्तिगत रिश्ते अपनी जगह होते हैं।

अन्य समाचार

जिम छोड़ दो