मुख्यपृष्ठग्लैमर‘पहले भारत को ड्राई देश बनाइए'

‘पहले भारत को ड्राई देश बनाइए’

बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस पर अपना कड़ा रिएक्शन दिया है। अगर आप सोच रहे हैं कि मामला क्या था तो सुनिए- तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को एक नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें शराब पर गाने न बनाने की सलाह दी गई थी। अब हनी सिंह ने इस पर दिलजीत को दिया है मजेदार और तगड़ा जवाब! हनी सिंह ने कहा, ‘देखिए, अगर आप शराब के गाने पर आपत्ति उठा रहे हो तो पहले भारत को ड्राई देश बनाइए। शराब की दुकानें बंद कर दीजिए, फिर हम इस पर बात करेंगे।’

अन्य समाचार