मुख्यपृष्ठग्लैमरपहले डरी फिर चिढ़ी!

पहले डरी फिर चिढ़ी!

`बहन होगी तेरी’ फेम एक्ट्रेस श्रुति हासन के साथ एक फैन ने एयरपोर्ट पर एक ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद एक्ट्रेस तिलमिला गईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस भी शख्स पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, हुआ यूं कि श्रुति हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुर्इं। इस दौरान एक फैन लगातार उनका पीछा कर रहा था। पूरे एयरपोर्ट से कार तक, शख्स उनके पीछे-पीछे चलता रहा। ये देख एक्ट्रेस घबरा गर्इं। वह बार-बार पूछ रही थीं कि ये कौन है। यही नहीं, एक्ट्रेस काफी परेशान भी हो गर्इं। वह गुस्से में बोलती दिखीं, `वह पीछे क्यों खड़ा है?’ आखिर में जब श्रुति हासन गाड़ी के पास पहुंचीं, तो वो शख्स उन्हें अप्रोच करने लगा। ये देख एक्ट्रेस भड़क गर्इं और उस पर चिल्ला उठीं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं नहीं जानती हूं कि आप कौन हैं सर। प्लीज।’ इतना कहकर वह परेशान होकर गाड़ी में बैठकर चली गर्इं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस हाल ही में दुबई में आयोजित साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स में शामिल हुई थीं। दुबई में ये फिल्म फेस्टिवल १५ सितंबर से १६ सितंबर तक आयोजित हुआ।

अन्य समाचार