मुख्यपृष्ठसमाचारपहले खाएंगे पकौड़ी फिर करेंगे चोरी!

पहले खाएंगे पकौड़ी फिर करेंगे चोरी!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
चोरी करने के बाद चोरों का यह अनोखा तरीका शायद ही कभी पहले देखा होगा, जहां चोर बड़े आराम से घरों में घुसते हैं, पकौड़ा तलते हैं, फ्रीज का ठंडा पानी पीते हैं और फिर तसल्ली से अंत में चोरी करते हैं। दरअसल, नोएडा में आजकल एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो घर के किसी भी ताले को बड़े ही शांति से तोड़कर एंट्री करता है। इन चोरों की जो हरकतें सामने आई हैं, उनसे पता चलता है कि इनको चोरी करने की कोई जल्दी नहीं है। ये घर में घुसकर रसोई में जाकर पकौड़े तलकर खाते हैं और फ्रीज का ठंडा पानी पीते हैं और फिर आराम फरमाकर इत्मीनान से चोरी करके रफू चक्कर हो जाते हैं। बता दें कि यह गैंग बीते पांच दिन में अलग-अलग कुल ७ फ्लैट्स में चोरी कर करीब ४० से ५० लाख की ज्वैलरी समेत क्रैश पर हाथ साफ किया है।

अन्य समाचार

एक हैं हम