गौहर खान और जैद दरबार इन दिनों पेरेंट्सहुड एन्जॉय कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है डिलिवरी के महज १० दिनों के बाद ही मां बनी गौहर ने करीबन १० किलो वजन घटा लिया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। इसके साथ ही कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए एक मिरर सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें वो पोस्ट डिलिवरी काफी ज्यादा फिट लग रही हैं। बता दें कि गौहर ने १० मई को बेटे को जन्म दिया था। गौहर ने अपनी नई फोटो शेयर की है, जिसमें वह डिलिवरी के बाद अपने पुराने फिगर में नजर आ रही हैं और बिलकुल फिट एंड फाइन लग रही हैं।