मुख्यपृष्ठनए समाचारभारत नेपाल सीमा पर जाली नोट खपाने वाले पांच गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा पर जाली नोट खपाने वाले पांच गिरफ्तार

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
उत्तर प्रदेश में जब भी कोई चुनाव होता है तब भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों, नकली शराब और नकली करेंसी का प्रचलन बढ़ जाता है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के चौकन्ना होने के बाद भी ऐसी घटनाओं पर पूर्ण विराम नहीं लग पाता। बताते हैं कि इस बार के नगर-निकाय चुनाव में पीलीभीत से लेकर महराजगंज तक भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ, नकली शराब और नकली करेंसी के माफिया सक्रिय थे। दूसरे चरण के मतदान के पहले भारत-नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले के रुपईडीहा कस्बे में एटीएस व पुलिस की टीम ने नकली नोट छाप कर उन्हें खपाने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हजारों की भारतीय व नेपाली नकली मुद्रा, कार व जाली नोट छापने के उपकरण समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं।
एसपी प्रशान्त वर्मा ने बताया कि नकली नोट छापनेवाले गिरोह को बहराइच एटीएस प्रभारी कुलदीप सिंह गौर, श्रावस्ती प्रभारी वासुदेव राणा व रुपईडीहा एसओ श्रीधर पाठक की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक डिजायर कार को रोककर तलाशी ली तो भरतीय व नेपाली नकली नोट मिले। आरोपियों के पास से ५२,००० रुपए की भारतीय व ५,००० रुपए नेपाली जाली मुद्रा, एक कार, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, पावर केबल, वैंâची जाली मुद्रा बनाने के पेपर व दो आधार कार्ड, दो पैनकार्ड व पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जाली नोटों के कारोबार में गिरफ्तार किए गए लोगो में मुस्ताक निवासी त्रिकोलिया, सलीम निवासी हसनपुर कटौली, अलीम निवासी वीरसिंहपुर, फैजुल हसन उर्फ सैदुल निवासी त्रिकोलिया, कुलदीप अवस्थी निवासी रायपुर थाना ईशानगर जिला लखीमपुर शामिल हैं।

अन्य समाचार