अनिल मिश्र / पटना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोग जहां राजनीतिक, साहित्यक, धर्म, खेल, फिल्म और मनोरंजन सहित लगभग सभी विधायों पर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस पर दी जानेवाली जानकारी को ग़लत तरीके से इस्तेमाल कर इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके कारण उन्हें गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ वाकया बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के गाय घाट थाना क्षेत्र के अधीन बोआरीडीह पंचायत के मुन्नी कल्याण गांव में देखने को मिला।
दरअसल कल देर शाम मुन्नी कल्याण के कुछ बच्चों ने यूट्यूब पर बम बनाने की वीडियो देखकर बम बनाने के लिए सोचा। उसके बाद कुछ बच्चों ने घर और आसपास के गांव के घरों एवं गांव के दुकान से कुछ पटाखों और माचिस का बारूद इकट्ठा करके पुराने एवं खराब टार्च में भरा । इसके बाद उसमें बैटरी से स्पार्क करवाकर विस्फोट कराने की कोशिश कर रहे थे कि उसी दौरान धमाका हो गया। जिसमें पांच बच्चे झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। जिसमें तीन की हालत गंभीर है। यूट्यूब से विडियो देखकर बम बनाने वाले बच्चों की उम्र महज सात से बारह वर्ष है। इधर मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्फोट की तीव्रता अधिक नहीं था। जिसके कारण धमाके से बच्चे के हाथ और चेहरे झुलस गए है। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सभी बच्चे नाबालिग और नासमझ हैं इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई इसी अनुसार करने की बात कही है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बच्चों को दूर रहने की भी हिदायत दी है।