मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिJaunpur news: पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा किया...

Jaunpur news: पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा किया गया ध्वजारोहण

सामना संवाददाता / जौनपुर
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन जनपद जौनपुर स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया। साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी-कर्मचारीगणों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण को उपहार व मिष्ठान वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गईं। जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व को मनाया गया तथा एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

अन्य समाचार