मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिअगस्त क्रांति दिवस पर ध्वजारोहण का आयोजन

अगस्त क्रांति दिवस पर ध्वजारोहण का आयोजन

आर आर सिंह / वसई

शहर के वसई-पश्चिम, पापड़ी में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर वसई-विरार शहर महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे के हाथों शहीद बाला सावंत स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने ध्वज वंदन कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पण कर सलामी दी, साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ने सभी नागरिकों को क्रांति दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दीं।
देशभक्ति गीतों का आयोजन
केंद्र सरकार द्वारा मिले निर्देशानुसार वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत शाहिद बाला सावंत स्मारक पर ध्वजारोहण समारोह के बाद देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया, साथ ही उपस्थित लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की शपथ भी ली।
सेल्फी और कैनवास हस्ताक्षर अभियान
महानगरपालिका की ओर से वसई-विरार शहर के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का अभिनंदन किया गया, साथ ही नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए तिरंगे के साथ एक सेल्फी और कैनवास हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने मनपा द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर एवं कैनवास पर हस्ताक्षर कर अभियान को शुरू किया।
हर घर तिरंगा रैली का आयोजन
शहीद बाला सावंत स्मारक पापड़ी से नरवीर चिमाजी अप्पा मैदान वसई गांव तक हर घर तिरंगा की एक भव्य रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में शहर नागरिकों ने भाग लिया और रैली को सफल बनाया, वहीं इस अवसर पर मौजूद लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। जिसके बाद देशभक्ति के नारों से पूरा शहर देशभक्ति से सराबोर हो गया।
13 से 15 अगस्त तक हर घर लहराएगा तिरंगा
वहीं वसई-विरार शहर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को मंगलवार 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेना चाहिए, साथ ही सभी नागरिकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा करते समय तिरंगे का अपमान न हो। इसके बाद प्रभाग समिति आई आयुक्त सुबोध ठाणेकर ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महानगरपालिका के पूर्व पदाधिकारी, सभी पार्टियों के पदाधिकारी, ज्येष्ठ नागरिक, स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी, वसई तहसील के अधिकारी और कर्मचारी, महानगरपालिका के अधिकारियों तथा कई गणमान्य अतिथियों सहित वसई-विरार शहर के नागरिक उपस्थित थे।

अन्य समाचार