मुख्यपृष्ठखबरेंमहाराष्ट्र दिवस पर वसई विरार मनपा में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न

महाराष्ट्र दिवस पर वसई विरार मनपा में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न

राधेश्याम सिंह

विरार । महाराष्ट्र राज्य के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार 1 मई 2024 को वसई-विरार शहर महानगरपालिका मुख्यालय पर आयुक्त एवं प्रशासक अनिल कुमार पवार के तत्वाधान में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर राष्ट्रगान, ध्वजगान एवं राज्यगान गाया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने सभी नागरिकों को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी मतदाताओं से 20 मई 2024 को पालघर लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले, अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाड़े, उपायुक्त अजित मुठे, उपायुक्त समीर भूमकर, उपायुक्त गणेश शेटे, उपायुक्त सदानंद पूरव, उपायुक्त दीपक झिंझाड़, उपायुक्त देशमुख, उपायुक्त विशाखा मोटघरे, उपायुक्त प्रियंका राजपूत, उपायुक्त निशा दिघे, फायर अधिकारी दिलीप पावल तथा पूर्व सभापति,पूर्व नगरसेवक, पुलिस कर्मचारी और अधिकारी-कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित थे।

अन्य समाचार