मुख्यपृष्ठनए समाचारश्री अमरनाथ यात्रा व्यवस्था में खामियां उजागर ... शिवसेना की नि:शुल्क टेंट...

श्री अमरनाथ यात्रा व्यवस्था में खामियां उजागर … शिवसेना की नि:शुल्क टेंट सेवा देने की घोषणा

सामना संवाददाता / पहलगाम
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई ने २९ जून को शुरू होने जा रही पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा व्यवस्था में नजरंदाज हो रही कुछ खामियों को उजागर करते हुए उन्हें दूर करने, टेंडर व्यवस्था में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने तथा पार्टी द्वारा साधु-संतों के लिए नि:शुल्क टेंट सेवा के लिए अनुमति देने की अपील की है। इसके साथ ही पार्टी के ५८वें स्थापना दिवस के मौके पर गरीब व असहाय लोगों में खाना वितरित किया।
प्रदेश इकाईप्रमुख मनीष साहनी ने कल पहलगाम में बताया कि उनकी अगुआई में शिवसैनिकों का एक दल यात्रा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहलगाम में है तथा यात्रा से जुड़े स्थानीय लोगों से जमीनी जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रियों को हरसंभव सुविधाएं देने की कोशिशों में जुटा है। मगर पूर्व अनुभव के अनुसार, सुविधाओं पर‌ विशेष नजर बनाए रखने तथा कुछ विशेष सुधारों की आवश्यकता है। साहनी ने श्री अमरनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने, यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर लगाए जा रहे टेंटों में बिस्तर सेवाओं को बेहतर बनाने की अपील की है। इसके साथ ही तत्काल पंजीकरण काउंटरों की संख्या को बढ़ाने, लंगर सेवा अनुमति की प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ बिचौलियों पर विशेष नजर रखने तथा यात्रा के दौरान पहलगाम में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।
साहनी ने कहा कि शिवसैनिक श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान साधु-संतों के लिए नि:शुल्क टेंट सेवा देना चाहते हैं, जिसके लिए प्रशासन से विशेष अनुमति की अपील करते हैं। साहनी ने कहा कि ऐसी भी जानकारी मिली है कि कुछ राजनीतिक लोग अपने संबंधों का फायदा उठा टेंडर लेने के बाद उन्हें ब्लैक पर स्थानीय लोगों को बेच रहे हैं, जिस पर विशेष नजर रखने व सख्त कार्रवाई की जरूरत है। इस मौके पर मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी और मलिक बशीर उपस्थित रहे।

अन्य समाचार