जम्मू-कश्मीर की लड़की सबकत मलिक ने काफी ऊंची उड़ान भरी है। उत्तरी कश्मीर के बांदिपोरा जिले की २० वर्षीया सबकत मलिक को मार्शल आर्ट्स में हिंदुस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। वे अगले महीने मंगोलिया में वर्ल्ड जिउ-जित्सु चैंपियनशिप में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। सबकत मलिक खेल के प्रति जुनूनी हैं। इस खेल में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए स्वर्ण पदक भी जीता है। हालांकि, सबकत मलिक के लिए मार्शल आर्ट्स में सफलता का सफर उतना आसान नहीं रहा। सबकत मलिक ने बताया, ‘हमारे गांव में जिउ-जित्सु के जापानी मार्शल आर्ट खेल को कुश्ती कहा जाता है और हर कोई सोचता है कि केवल पुरुष ही इसे खेल सकते हैं। लेकिन मैंने लोगों के ताने सुने, लड़कों की गालियां सुनीं और इस खेल में अपना नाम बनाने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत की।’ बता दें कि छठी कक्षा में टीवी पर ऐसी प्रतियोगिताओं को देखते हुए सबकत ने फैसला किया कि वह मार्शल आर्ट में हाथ आजमाएगी। उन्होंने आगे कहा, ‘स्कूल में जब मैंने कुछ लड़कियों के साथ ग्राउंड पर अभ्यास करना शुरू किया, तो स्कूल प्रशासन ने हमारे प्रैक्टिस पर रोक लगा दी। स्कूल प्रशासन का मानना था कि इस खेल की प्रैक्टिस करने से स्कूल का माहौल खराब होगा। गांव वाले मुझसे कहते थे कि तुम लड़की हो, रसोई का काम सीखो, यह बेशर्म खेल मत खेलो, तुम अभद्रता फैला रही हो। अब मंगोलिया में अगले महीने विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने पर सबकत अपने जिले की एक स्टार बन गई हैं।