एक तरफ जहां आधा बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है तो नीतीश कुमार राज्य से बाहर हैं। उनके लौटने की अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। बता दें कि नेपाल में हुई भारी बारिश की वजह से बिहार में कोसी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। राज्य के १६ जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। ५६ साल बाद राज्य में कोसी ने अपना इतना भयानक रूप दिखाया है, जबकि २१ साल बाद गंडक में इतना पानी देखा गया है। प्रशासन अपने तरफ से मुस्तैद होकर काम कर रहा है, लेकिन राज्य के सीएम नीतीश कुमार गायब हैं। बता दें कि राज्य में १९६८ के बाद से पहली बार इतना पानी देखा गया है।