मुख्यपृष्ठखेलफर्श से अर्श तक

फर्श से अर्श तक

ऊपरवाला कब किसकी किस्मत बदल दे कुछ कहा नहीं जा सकता। २३ वर्ष की उम्र में अपना क्रिकेट करियर शुरू करनेवाले २१ सितंबर, १९७९ को किंग्सटन में जन्मे क्रिस गेल ने अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए सड़क से कूड़ा उठाने का भी काम किया था। एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए क्रिस गेल ने बताया था कि उनका जन्म गरीब परिवार में हुआ। पेट भरने के लिए उन्होंने बचपन में सड़क से कूड़ा उठाने के साथ ही बोतलें चुनकर बेची। गरीब परिवार में जन्मे क्रिस गेल का परिवार एक झोपड़ी में रहता था। पैसों की इतनी किल्लत थी कि गेल को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। गेल ने इंटरव्यू में आगे कहा कि आज अगर वो क्रिकेटर नहीं होते तो उनका जीवन सड़क पर बीत रहा होता। खैर, किसी तरह कुछ रुपए कमाकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करनेवाले क्रिस गेल आज आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। करोड़ों के मालिक वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस कहा जाता है, जिन्होंने विश्व क्रिकेट पर न केवल राज किया, बल्कि उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और आईपीएल में भी उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

अन्य समाचार