कॉमेडी की दुनिया में अपने हुनर से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने टीवी की दुनिया में भले ही बेहतरीन मुकाम हासिल किया है लेकिन फिल्मी परदे पर उनका जादू कुछ खास नहीं चल पाया। कपिल की एक और फिल्म फ्लॉप हो जाने से यह बात तो तय है कि दर्शक उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी कॉमेडी को पसंद करते हैं। इस बार भी उनकी फिल्म ज्विगाटो का जादू नहीं चल पाया। फिल्म अब तक १ करोड़ की कमाई भी करने में सफल नहीं रही है। हालांकि शुरूआत में इस फिल्म से सभी को उम्मीद थी कि फिल्म वीकेंड पर लंबी छलांग लगा सकती है। लेकिन शुक्रवार और शनिवार को निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, रविवार को भी फिल्म से अच्छा कलेक्शन होने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आया। कॉमेडियन कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी एक डिलीवरी बॉय के जीवन की कहानी है। किस किस को प्यार करूं (२०१५) और फिरंगी (२०१७) के बाद, ज्विगाटो कपिल की तीसरी फिल्म है। इसमें कपिल का किरदार काफी सीरियस किस्म का है। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले कपिल इस फिल्म में पहले कभी न देखे गए नाटकीय अवतार में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन ज्विगाटो के लगातार खराब प्रदर्शन ने उन्हें काफी निराश किया।