– साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से घिबली स्टाइल फोटो की भरमार लगी हुई है। यह ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हुआ है। लोग अपनी-अपनी फोटो को घिबली में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। दरअसल, ओपनएआई के प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी ने कुछ समय पहले ही इस फीचर को ऐड किया था। उसके बाद से ही लोग इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब घिबली में बड़े घपले की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, एक इंजीनियर ने इस ट्रेंड को लेकर चेतावनी जारी की है। उनका मानना है कि ओपन आई इस ट्रेंड का उपयोग लाखों निजी तस्वीरें इकट्ठा करने और अपने एआई मॉडल को बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए कर सकता है। ऐसे में, कई यूजर्स अनजाने में अपनी ताजा बायोमेट्रिक डेटा कंपनी को सौंप रहे हैं, जिससे गंभीर प्राइवेसी मुद्दे खड़े हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एआई इंजीनियर ठाकुर हर्ष सिंह ने कहा, `आप अपनी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं लेकिन व्यक्तिगत तस्वीरों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है! गूगल, जीपीटी और ग्रोक जैसे फेमश एआई टूल्स को इस्तेमाल करना कुछ हद तक सुरक्षित हो सकता है लेकिन पूरी तरह से इसपर भरोसा जताना ठीक नहीं हैं।’
घिबली में घोटाला
घिबली स्टाइल ट्रेंड में चैटजीपीटी ने एक लड़की को `लड़का’ बना दिया, जिसकी तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई है। दरअसल, एक `एक्स’ यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में लड़की माला पहने दिख रही है, लेकिन स्टूडियो घिबली स्टाइल इमेज में उसकी मूंछ-दाढ़ी दिख रही हैं। एक `एक्स’ यूजर ने लिखा, `इस ट्रेंड को खत्म करने का समय आ गया है।’