मुख्यपृष्ठनए समाचारफोड़ाफा़ेडी की राजनीति का उत्तर मिलेगा! शरद पवार की भाजपा को चेतावनी

फोड़ाफा़ेडी की राजनीति का उत्तर मिलेगा! शरद पवार की भाजपा को चेतावनी

सामना संवाददाता / अमरावती
अगर कोई पार्टी को तोड़ने का काम कर रहा है तो वो करता रहे, हम अपनी भूमिका लेकर उन्हें उत्तर देंगे, इन शब्दों में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कल भाजपा को सीधी चेतावनी दी।
राज्य में इस समय तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम घटित हो रहे हैं। प्रमुख नेताओं के बीच मेल-मिलाप बढ़ गए हैं। नए राजनीतिक समीकरणों की जोरदार चर्चा शुरू है। इसी सिलसिले में जब मीडिया ने अजीत पवार का नाम लेकर सवाल पूछा तो पवार ने भाजपा पर निशाना साधा। भाजपा की फोड़ाफोड़ी की राजनीति पर उचित समय पर भूमिका लेंगे। किसी को फोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है तो उसका उत्तर दिया जाएगा, ऐसा शरद पवार ने डंके की चोट पर कहा। वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने दो दिन पहले ही मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की थी। पवार ने कल मुलाकात की जानकारी दी। पवार ने कहा कि कर्नाटक चुनाव की पृष्ठभूमि पर उनकी प्रकाश आंबेडकर से चर्चा हुई थी। कर्नाटक में एनसीपी और प्रकाश आंबेडकर ने भी कुछ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अगर वे और हम अलग-अलग जगहों पर लड़ रहे हैं तो क्या हम सहयोग कर सकते हैं? इस पर चर्चा की गई है। आंबेडकर अपने उम्मीदवारों की सूची मुझे भेजनेवाले हैं। हम अपने उम्मीदवारों की सूची उन्हें देंगे। शरद पवार ने कहा कि हम इसके बाद रणनीतिक फैसला लेंगे।
वंचित आघाड़ी के बारे में उचित समय पर लेंगे निर्णय!
क्या २०२४ के चुनाव में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर लड़ेगी? क्या वंचित आघाड़ी भी महाविकास के साथ नजर आएगी? पत्रकारों द्वारा पूछने पर पवार ने कहा कि अभी तक वंचित आघाड़ी के साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। मिलकर लड़ने की इच्छा है लेकिन केवल इच्छा ही काफी नहीं है। सीटों का बंटवारा जैसे अनेक मुद्दे हैं इसलिए वंचित आघाड़ी के बारे में सही समय पर पैâसला लिया जाएगा।
अडानी मामले में फिर स्पष्ट की भूमिका!
अडानी मामले में मेरा जेपीसी का विरोध नहीं है, लेकिन जेपीसी यह बहुमत के बल पर काम करनेवाली समिति है। उससे अधिक सर्वोच्च न्यायालय की समिति प्रभावी साबित होगी, लेकिन फिर भी यदि सभी विपक्षी पार्टियां जेपीसी की मांग पर अडिग हैं तो हमें इसका कोई विरोध नहीं है, इन शब्दों में शरद पवार ने अडानी मामले पर अपनी भूमिका स्पष्ट की।

अन्य समाचार