रात में ही रट लिए थे प्रश्नों के उत्तर
पकड़े गए आरोपी ने किया कबूल
सामना संवाददाता / पटना
नीट पेपर लीक मामले में अब फूफा की भी एंट्री हो गई है। परीक्षा दे चुके एक गिरफ्तार आरोपी छात्र ने बताया है कि उसके पेपर की सेटिंग फूफा ने कराई थी और वे उसे कोटा से पटना ले आए थे।
नीट पेपर लीक मामले में पकड़े गए एक आरोपी ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया है कि जो प्रश्न पत्र लीक हुआ, वही परीक्षा में आया था और १०० फीसदी वही सवाल पूछे गए थे। उसने कहा कि मेरे पास एक दिन पहले ही प्रश्न पत्र आ गया था। रात में हर प्रश्न का उत्तर रटवा दिया गया था। फूफा ने सेटिंग करवाई थी, जिसके बाद मैं कोटा से पटना आया था। परीक्षा के बाद मुझे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि देशभर में ५ मई को नीट की परीक्षा हुई थी। परीक्षा कराने वाली एनटीए ने ४ जून को रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होते ही हंगामा खड़ा हो गया क्योंकि ६७ बच्चों को ७२० में ७२० नंबर मिले थे। वहीं १५६३ बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। ग्रेस मार्क्स १०० से १५० नंबर तक दिए गए। १३ जून को एनटीए ने बताया कि ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी। छात्रों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ कि बिहार और गुजरात से पेपर लीक की खबर सामने आई। परीक्षा में धांधली को लेकर राजधानी पटना से १३ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें ४ छात्र भी शामिल हैं। जांच में पता चला कि नीट का पेपर लीक हुआ था और इसके लिए गिरोह ने छात्रों से लाखों रुपए लिए थे। पुलिस की जांच में पटना के एक जूनियर इंजीनियर की संलिप्तता पाई गई। जहां उसने अपने भतीजे का नाम लिया। इस रैकेट में एक मंत्री जी का भी उल्लेख है लेकिन अभी उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है।