सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का प्रचार करने के लिए मुरादाबाद से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के जिलाप्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में १५ पदाधिकारियों की एक टीम मुंबई पहुंची। इस टीम को दक्षिण-मध्य मुंबई सीट से शिवसेना के उम्मीदवार अनिल देसाई और दक्षिण मुंबई सीट से अरविंद सावंत के प्रचार का कार्य शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने सौंपा। प्रचार से पहले मुरादाबाद के शिवसैनिकों का उत्साहवर्धन दादर स्थित शिवसेना भवन में शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने किया। जिलाप्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि शिवसेना को वहां भारी जन सहयोग है व सभी सीटों पर शिवसेना भारी मतों से विजयी होगी। मुरादाबाद से मुंबई आने वालों में शिवसेना के वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडेय, अरुण ठाकुर, उमेश आकाश सिंह, राजीव राठौर, राजपाल, विक्की कश्यप, जितेंद्र पासी, राहुल सिंह सहित आदि पदाधिकारी शामिल हैं।