मुख्यपृष्ठनए समाचारपहली बार हो रहा उल्टा ... एमएमआरडीए को पैसे दे रही मुंबई...

पहली बार हो रहा उल्टा … एमएमआरडीए को पैसे दे रही मुंबई मनपा-आदित्य ठाकरे का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई मनपा की एफडी पर घाती सरकार खुलेआम डकैती डाल रही है। इस एफडी से एमएमआरडीए और मेट्रो के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपए का गिफ्ट दिया गया है। इस मुद्दे पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि पहली बार उल्टा हो रहा है कि मुंबई मनपा एमएमआरडीए को पैसे दे रही है।
शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका में जिस समय हमारी सत्ता थी, हम बेस्ट कर्मचारियों को सभी पीएफ और ग्रेच्युटी देते थे। मैं खुद राज्य सरकार से मुंबई मनपा को पैसा दिलवाया हूं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि फिलहाल पहली बार उल्टा किया जा रहा है और मुंबई मनपा एमएमआरडीए को पैसा दे रही है। आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि मुंबई मनपा में पिछले ढाई सालों से एक भी नगरसेवक नहीं है। महापौर और समितियां नहीं हैं। प्रशासक के तौर पर कामकाज देखनेवाले इकबाल सिंह चहल ने मनमाना पैसा खाए और ऊपर भी पहुंचाया। हाल ही में उनकी चुनाव आयोग ने हकालपट्टी कर दी। अन्यथा आज भी उन्हें पद पर रखे होते। कारण वे ‘वीकली रिचार्जर’ थे।
बताया जाता है कि ‘घाती’ सरकार के इशारों पर मुंबई मनपा का कामकाज चल रहा है। परिणामस्वरूप मनपा की एफडी ९२ हजार करोड़ से घटकर ८४ हजार करोड़ हो गई थी। मनपा प्रशासन ने अब उसमें भी एक हजार करोड़ का ‘गिफ्ट’ एमएमआरडीए को दे दिया है। ऐसे में मनपा के ‘सुरक्षित भविष्य’ के लिए रखी गई जमा राशि अब घटकर ८३ हजार करोड़ ही रह गई है। ‘एमएमआरडीए’ द्वारा मेट्रो के लिए अब तक हुए खर्च में से ५,००० करोड़ रुपए की मांग करने के साथ ही पहले चरण में कम से कम २,००० करोड़ रुपए देने की मांग भी की गई है।
मुंबई की परिवहन व्यवस्था के लिए ‘एमएमआरडीए’ द्वारा ‘मेट्रो’ परिवहन प्रणाली स्थापित की जाएगी। राज्य सरकार के सचिव स्तर पर हुई बैठक में यह अवधारणा प्रस्तावित की गई कि इस परियोजना की लागत स्थानीय प्राधिकरण द्वारा साझा की जानी चाहिए। इसके मुताबिक प्रोजेक्ट की कुल लागत का २५ फीसदी हिस्सा स्थानीय प्राधिकरण को वहन करना होगा, इसके तहत ‘मेट्रो’ प्रोजेक्ट के लिए मनपा से पहले चरण में २,००० करोड़ की मांग की गई थी। इसके तहत मनपा ने ‘एमएमआरडीए’ को एक हजार करोड़ रुपए दे दिए हैं।

शिवसेना के कार्यकाल में बढ़ी थी एफडी
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकाल में मुंबई मनपा की एफडी में लगातार वृद्धि हो रही थी। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं के शूरू रहते हुए भी मनपा की एफडी बढ़कर ९२ हजार करोड़ तक हो गई थी लेकिन ‘घाती’ सरकार के कार्यकाल में मनपा की यही एफडी तोड़कर खर्च चलाए जा रहे हैं।

 

अन्य समाचार