सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मोदी राज में ऑलटाइम हाई से विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है। इस डेटा के मुताबिक फॉरेक्स रिजर्व ३.४७ बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ घटकर ६६७.३८ बिलियन डॉलर पर आ गया है जो इसके पहले हफ्ते में ६७०.८५ बिलियन डॉलर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक ने २६ जुलाई, २०२४ को समाप्त सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी किया है। इन आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार ३.४७ बिलियन डॉलर की कमी के साथ ६६७.३८ बिलियन डॉलर पर आ गया है जो पिछले हफ्ते में करीब ६७१ बिलियन डॉलर रहा था जो ऑलटाइम हाई लेवल था। विदेशी करेंसी एसेट्स में भी इस दौरान कमी देखने को मिली है और ये १.१७ बिलियन डॉलर की कमी के साथ ५८६.८७ बिलियन डॉलर रही है जो इसके पहले हफ्ते में ५८८.०४ बिलियन डॉलर रहा थी।
गोल्ड रिजर्व में भी बड़ी गिरावट
आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में बड़ी गिरावट आई है। आरबीआई का गोल्ड रिजर्व २.२९ बिलियन डॉलर की कमी के साथ ५७.६९ बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। एसडीआर ५ मिलियन डॉलर घटकर १८.२० बिलियन डॉलर रहा है। हालांकि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के पास जमा रिजर्व में मामूली बढ़ोतरी आई है और ये २ मिलियन डॉलर के उछाल के साथ ४.६१ बिलियन डॉलर रहा है। २ अगस्त को करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की कमजोरी के साथ ८३.७४ के लेवल पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में ८३.७३ के लेवल क्लोज हुआ था।